न्यूयॉर्क, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। डीसी कॉमिक्स ने पॉप संस्कृति के सबसे बड़े समारोह ‘न्यूयार्क कॉमिक कॉन’ में अपने काल्पनिक किरदार ‘वंडर वुमन’ की 75वीं वर्षगांठ मनाई।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, शुक्रवार को वंडर वुमन का डाक टिकट जारी करने के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में कॉमिक्स के रचनाकार भी शामिल हुए जो फिलहाल वंडर वुमन के किरदार पर काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में किताब ‘वंडर वुमन 77’ और एक अन्य किताब ‘बैटमैन 66’ की भी घोषणा हुई।
घोषणा के लिए ‘वंडर वुमन 77’ के लेखक मार्क एंड्रेयेको और कवर आर्टिस्ट कैट स्टैग्स भी मौजूद थे।
किरदार की प्रमुख श्रृंखला के वर्तमान लेखक ग्रेग रुका ने इस मौके पर कहा, “पॉप संस्कृति में सभी जानते हैं कि वह कौन हैं, लेकिन कोई भी यह नहीं जानता कि असल में वह कौन हैं।”