Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » डेविस कप : पहले दिन बराबरी पर रहे आस्ट्रेलिया, अमेरिका

डेविस कप : पहले दिन बराबरी पर रहे आस्ट्रेलिया, अमेरिका

मेलबर्न, 4 मार्च (आईएएनएस)। डेविस कप के पहले दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच बराबरी की भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं।

अमेरिका के जॉन इश्नर ने सैम ग्रोथ को शिकस्त दी तो वहीं आस्ट्रेलिया के बर्नाड टोमिक ने जैक शॉक को हराया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के टोमिक ने पहले दो सेट अपने नाम किए लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने तीसरे सेट में वापसी की।

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जैक के अच्छे खेल को ज्यादा देर नहीं चलने दिया और चौथा सेट जीत कर मैच अपने नाम किया।

टोमिक ने जैक को 7-6, 6-3, 3-6, 6-4 से हराकर मैच अपने नाम किया।

टोमिक ने मैच के बाद कहा, “आज का मैच मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण था, मुझे इससे आत्मविश्वास मिला।”

मैच के बाद जैक ने कहा, “पहले सेट में मैंने काफी मौके छोड़े लेकिन यह मैच में होता है। मुझे मैच से सीखने की जरूरत है।”

इससे पहले मेजबान आस्ट्रेलिया को पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बीमार निक कर्जियोस की जगह कोर्ट पर उतरे ग्रोथ को जॉन ने 7-6, 6-2, 6-2 से हराया।

डेविस कप : पहले दिन बराबरी पर रहे आस्ट्रेलिया, अमेरिका Reviewed by on . मेलबर्न, 4 मार्च (आईएएनएस)। डेविस कप के पहले दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच बराबरी की भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। अम मेलबर्न, 4 मार्च (आईएएनएस)। डेविस कप के पहले दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच बराबरी की भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। अम Rating:
scroll to top