Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » तलवारबाजी टेस्ट इंवेंट की मेजबानी करेगा रियो

तलवारबाजी टेस्ट इंवेंट की मेजबानी करेगा रियो

रियो डी जेनेरियो, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। रियो में शनिवार से अगले पांच दिनों तक विश्व के शीर्ष तलवारबाज टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगे।

इस इवेंट के माध्यम से तलवारबाजों को ओलम्पिक खेल परिसर और तरवारबाजी के लिए तैयार आयोजन स्थल से तालमेल बनाने का मौका मिलेगा।

टेस्ट इवेंट का नाम रियो फेंसिंग ग्रांड प्रिक्स रखा गया है और इसमें 64 शीर्ष पुरुष एवं महिला तलवारबाज हिस्सा ले रहे हैं।

इस ग्रांड प्रिक्स के परिणाम के आधार पर ओलम्पिक ड्रॉ निकाला जाएगा।

इस टेस्ट इवेंट के माध्यम से आयोजक कई टेस्टिंग सिस्टम को आजमाएंगे। इनमें से एक वायरलेस तकनीकी है, जो वैध सम्पर्क होने पर अपने आप प्रतिभागियों के खाते में अंक चढ़ा देगा।

तलवारबाजी टेस्ट इंवेंट की मेजबानी करेगा रियो Reviewed by on . रियो डी जेनेरियो, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। रियो में शनिवार से अगले पांच दिनों तक विश्व के शीर्ष तलवारबाज टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगे।इस इवेंट के माध्यम से तलवारबाज रियो डी जेनेरियो, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। रियो में शनिवार से अगले पांच दिनों तक विश्व के शीर्ष तलवारबाज टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगे।इस इवेंट के माध्यम से तलवारबाज Rating:
scroll to top