तिरुवनंतपुरम, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड बून बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात करेंगे।
बून (55) ने अपने देश के लिए 1984 से 1996 के बीच 107 टेस्ट और 181 एकदिवसीय मुकाबले खेले।
आस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 107 टेस्ट मैचों में बून ने 7,422 रन बनाए। वहीं, 181 एकदिवसीय मैचों में 5,964 रन हासिल किए। वह 2001 से 2011 के बीच देश के राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे।
आस्ट्रेलिया के द्वीप तस्मानिया के रहने वाले बून वर्तमान में तस्मानिया व्यापार आयोग का हिस्सा हैं और अपने राज्य के ब्रैंड एम्बेसेडर भी हैं। वह भारत में अपने देश के प्रचार के लिए आए हैं।
सूत्र के अनुसार, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बून केरल के उद्योगपतियों तथा अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह तस्मानिया में उच्च शिक्षा लेने हेतु छात्रों को भी आकर्षित करने की हर पूरी कोशिश करेंगे।
बड़ी संख्या में केरल के रहने वाले छात्र वर्तमान में आस्ट्रेलिया के कई शहरों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं। हालांकि, इसमें तस्मानिया शामिल नहीं है।