नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी तापी गैस पाइपलाइन के निर्माण संबंधी समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की तीन दिन का यात्रा पर रवाना होंगे।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच बिछाई जाने वाली इस परियोजना की शुरुआत में पहले ही काफी विलंब हो चुका है।
सचिव नवतेज सरना ने गुरुवार को बताया कि उप-राष्ट्रपति इस दौरान तुर्कमेनिस्तान की स्थायी तटस्थता की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
सरना ने कहा, “अंसारी का यह दौरा हालांकि सिर्फ द्विपक्षीय दौरा नहीं रहेगा, लेकिन शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबाट पहुंचने के ठीक बाद वहां एक द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने की कोशिश की जा रही है।”
शनिवार को अंसारी अश्गाबाट में ही स्थित तटस्थता स्मारक पर पुष्पांजलि देने जाएंगे।
इसके बाद वह स्थायी तटस्थता नीति पर एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित अन्य कई देशों के नेता भी शिरकत करेंगे।
इसके बाद तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डिमुहामेदोव अतिथियों की भोज पर मेजबानी करेंगे।
अश्गाबाट में अंसारी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करने जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जुलाई में तुर्कमेनिस्तान की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का अनावरण किया था।
रविवार को मैरी शहर में तापी गैस पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत पाइपलाइन बिछाने के लिए जमीन तोड़ने से होगी।
90 के दशक में बनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 2002 में इस्लामाबाद में हुई बैठक के बाद भारत, पाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान ने इस पाइपलाइन को बिछाने के लिए एक रूपरेखा समझौता हुआ था।