Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » तिआनजिन विस्फोटों के बाद भी निवेशक कर रहे निवेश

तिआनजिन विस्फोटों के बाद भी निवेशक कर रहे निवेश

तिआनजिन मुक्त व्यापार क्षेत्र में 21 अप्रैल से 20 अक्टूबर के बीच 7,958 नई इकाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिनकी कुल पंजीकृत पूंजी 212 अरब युआन (33 अरब डॉलर) है। इन नई बाजार इकाइयों में 343 विदेशी निवेशित उद्यम हैं, जिनकी संयुक्त पूंजी 66 अरब युआन है, जो सालाना आधार पर 209 प्रतिशत और 184 प्रतिशत बढ़ी है।

तिआनजिन मुक्त व्यापार क्षेत्र का आधिकारिक शुभारंभ गुआंग्डोंग और फुजियान प्रांतों के मुक्त व्यापार क्षेत्र के साथ 21 अप्रैल को किया गया था। चीन के पहले मुक्त व्यापार क्षेत्र का उद्घाटन सितंबर 2013 में शंघाई में किया गया था। तिआनजिन मुक्त व्यापार क्षेत्र लगभग 120 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है।

गौरतलब है कि 1,110 अरब युआन की पंजीकृत पूंजी के साथ इसकी 33,000 से अधिक बाजार इकाइयां हैं।

गौरतलब है कि चीन के तिआनजिन के एक गोदाम में 12 अगस्त को दो विस्फोट हुए थे। गोदाम में भारी मात्रा में विषाक्त पदार्थ रखे हुए थे, जिसमें लगभग 700 टन सोडियम साइनाइड भी था। इन विस्फोटों में लगभग 170 लोगों की मौत हो गई थी।

तिआनजिन विस्फोटों के बाद भी निवेशक कर रहे निवेश Reviewed by on . तिआनजिन मुक्त व्यापार क्षेत्र में 21 अप्रैल से 20 अक्टूबर के बीच 7,958 नई इकाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिनकी कुल पंजीकृत पूंजी 212 अरब युआन (33 अरब डॉ तिआनजिन मुक्त व्यापार क्षेत्र में 21 अप्रैल से 20 अक्टूबर के बीच 7,958 नई इकाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिनकी कुल पंजीकृत पूंजी 212 अरब युआन (33 अरब डॉ Rating:
scroll to top