Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तिआनजिन विस्फोट में घायल होने वालों को दी जा रही आर्थिक सहायता

तिआनजिन विस्फोट में घायल होने वालों को दी जा रही आर्थिक सहायता

बिन्हाई न्यू एरिया के मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो के सूत्रों ने कहा कि यह आर्थिक सहायता 600 लोगों को दी जाएगी।

यह आर्थिक सहायता घायलों के घावों की गंभीरता और पीड़ितों की जिंदगी पर पड़ने वाले इसके प्रभावों के अनुसार दी जाएगी।

तिआनजिन विस्फोटों में 165 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 99 दमकलकर्मी और 11 पुलिसकर्मी हैं। आठ लोग अब भी लापता हैं और 100 से अधिक लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

इस हादसे में मरने वाले प्रत्येक दमकलकर्मी के परिजनों को 23 लाख युआन (लगभग 361,300 डॉलर) की आर्थिक सहायता दी गई है।

तिआनजिन विस्फोट में घायल होने वालों को दी जा रही आर्थिक सहायता Reviewed by on . बिन्हाई न्यू एरिया के मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो के सूत्रों ने कहा कि यह आर्थिक सहायता 600 लोगों को दी जाएगी।यह आर्थिक सहायता घायलों के घावों की गंभ बिन्हाई न्यू एरिया के मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो के सूत्रों ने कहा कि यह आर्थिक सहायता 600 लोगों को दी जाएगी।यह आर्थिक सहायता घायलों के घावों की गंभ Rating:
scroll to top