काठमांडू, 7 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घास वाली जमीन में 72 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहने के बाद तुर्की एयरलाइन का यात्री विमान शनिवार को अंतत: रनवे पर लाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार सुबह एअरबस ए-330 रनवे से फिसल गया था। भारतीय परिवर्तन किट की मदद से क्षतिग्रस्त पहिया बदलने के बाद विमान को घास वाले क्षेत्र से दूसरे प्रयास में निकाल लिया गया।
सुबह हवाईअड्डा परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक रतीश चंद्र लाल सुमन ने कहा कि भारत, नेपाली सेना, नेपाली पुलिस के 12 तकनीशियनों और अन्य पेशवरों की मदद से हम मुख्य रनवे पर विमान को लाने में अंतत: सफल रहे।
रनवे से, जहां विमान फंसा था, उसकी दूरी करीब 150 मीटर थी। विमान का आगे का गियर नष्ट हो गया था और विमान का अगला हिस्सा घास के क्षेत्र जा फंसा था।
नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने कहा कि शनिवार दोपहर तक विमान को रनवे से 700 मीटर दूर सुरक्षित पार्किं ग क्षेत्र में ले जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
रनवे के क्लीयरेंस के बाद नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण ने सूचित किया था कि शनिवार अपराह्न् दो बजे तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान बहाल कर दिया जाएगा।