Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तुर्की में आतंकवादरोधी अभियान, 47 हिरासत में

तुर्की में आतंकवादरोधी अभियान, 47 हिरासत में

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी एनादोलु ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस्तांबुल के 16 जिलों में एक ही समय में अभियान चलाया गया।

पुलिस हेलीकॉप्टरों की मदद से आतंकवाद रोधी दल ने इस्तांबुल में कुछ वकीलों सहित कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया।

एजेंसी ने कहा कि अंकारा में रविवार को कार बम हमले के बाद कुल 79 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। हमले में 37 लोगों की मौत हो गई थी।

हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बीते पांच महीनों के दौरान अंकारा में यह तीसरा हमला था, हालांकि आंतरिक मंत्रालय ने घोषणा की है कि हमला पीकेके के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया गया।

तुर्की के आंतरिक मंत्री एफकान एला ने कहा कि हमले में एक दूसरा हमलावर भी शामिल हो सकता है।

देश के दक्षिणपूर्वी हिस्से में तुर्की के सुरक्षाबल बीते साल जुलाई से ही पीकेके के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

तुर्की में आतंकवादरोधी अभियान, 47 हिरासत में Reviewed by on . तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी एनादोलु ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस्तांबुल के 16 जिलों में एक ही समय में अभियान चलाया गया।पुलिस हेलीकॉप्टरों की मदद से आतंकवाद तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी एनादोलु ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस्तांबुल के 16 जिलों में एक ही समय में अभियान चलाया गया।पुलिस हेलीकॉप्टरों की मदद से आतंकवाद Rating:
scroll to top