Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तुर्की में पीकेके का हमला, 1 पुलिसकर्मी मरा

तुर्की में पीकेके का हमला, 1 पुलिसकर्मी मरा

समाचार एजेंसी डोगन न्यूज के मुताबिक मार्दिन के नुसायबिन जिले में शुक्रवार दोपहर पीकेके के आतंकवादियों ने वाहन पर बमों से हमला किया। हमले में एक पुलिसकर्मी मारा गया, जबकि तीन अधिकारी घायल हो गए। घायलों का नुसायबिन स्टेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

मार्दिन के नुसायबिन जिले में तुर्की के सुरक्षाबलों ने पीकेके के खिलाफ एक नया अभियान चलाया है।

बीते साल जुलाई महीने में सरकार व पीकेके के बीच एक संघर्ष विराम के समाप्त होने के बाद तुर्की के सुरक्षाबल देश के दक्षिण-पूर्व हिस्से में पीकेके के खिलाफ एक व्यापक अभियान चला रहे हैं।

तुर्की व उत्तरी इराक में झड़पों में तुर्की के सुरक्षाबल व पीकेके के 260 सदस्य मारे जा चुके हैं।

तुर्की में पीकेके का हमला, 1 पुलिसकर्मी मरा Reviewed by on . समाचार एजेंसी डोगन न्यूज के मुताबिक मार्दिन के नुसायबिन जिले में शुक्रवार दोपहर पीकेके के आतंकवादियों ने वाहन पर बमों से हमला किया। हमले में एक पुलिसकर्मी मारा समाचार एजेंसी डोगन न्यूज के मुताबिक मार्दिन के नुसायबिन जिले में शुक्रवार दोपहर पीकेके के आतंकवादियों ने वाहन पर बमों से हमला किया। हमले में एक पुलिसकर्मी मारा Rating:
scroll to top