हैदराबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बुधवार को शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्य पालन करते हुए प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखरराव ने गोशामहल स्टेडियम में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर स्टेडियम में एक परेड का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान गृहमंत्री एन.नरसिम्हा रेड्डी, पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को संरक्षण प्रदान करने और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जीवन बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों का हमेशा ऋणी रहेगा।
राव ने कहा कि राज्य के विकास के लिए शांति बहुत जरूरी है और सरकार आतंकवाद, उग्रवाद, साम्प्रदायिकता और अन्य अपराधों के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी।
राव ने कहा कि पुलिस को नवनिर्मित राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में एक 24 मंजिला कमान और नियंत्रण केंद्र की नींव जल्द ही रखी जाएगी।
भारत में इस साल 443 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। इसमें तेलंगाना के चार पुलिसकर्मी शालिम थे।
आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पुलिस महानिदेशक जे.वी. रामुडू ने भी विजयवाड़ा में एक मुख्य आधिकारिक समारोह के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
नायडू ने पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को राज्य में अधिक निवेश हेतु कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा सावधान रहना चाहिए।