हैदराबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शनिवार को यहां 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।
इस संयंत्र की स्थापना डेक्कन ऑटो लिमिटेड ने की है। तेलंगाना में निर्मित यह पहला बस संयंत्र है।
यह संयंत्र हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर मेडक जिले में कोडाकचनी गांव में है। इस संयंत्र की क्षमता शुरुआती चरण में वार्षिक तौर पर 3,000 बसों के निर्माण की है।
प्रथम चरण पूरा हो जाने के बाद कंपनी उत्पादन क्षमता दुगुना कर इसे प्रतिवर्ष 6,000 बसें करने का प्रस्ताव रखेगी।
डेक्कन ऑटो के अध्यक्ष एम.एस.आर.वी. प्रसाद ने कहा कि इस संयत्र से घरेलू बजारों में बसें बेची जाएंगी और एशिया व अफ्रीका में निर्यात भी किया जाएगा।
इस संयंत्र में पुणे स्थित कोरोना बस मैन्युफैक्चरिंग के लिए बसों का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) भी बसों के लिए ठेका देगा।
मुख्यमंत्री का कहना है कि वह राज्य में पहले बस संयंत्र के कामकाज शुरू होने से खुश हैं, जिससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने उद्योग के लिए चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया और कहा कि 25,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
राव ने कहा कि पिछले महीने ही नई औद्योगिक नीति शुरू की गई है। इससे राज्य में भारी निवेश लाने में मदद मिलेगी।