Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » तेलुगु फिल्म अभिनेता तम्मारेड्डी चलपथी राव का निधन

तेलुगु फिल्म अभिनेता तम्मारेड्डी चलपथी राव का निधन

December 25, 2022 5:33 pm by: Category: मनोरंजन Comments Off on तेलुगु फिल्म अभिनेता तम्मारेड्डी चलपथी राव का निधन A+ / A-

हैदराबाद। तेलुगु फिल्म अभिनेता और निर्माता तम्मारेड्डी चलपथी राव का रविवार सुबह यहां उनके आवास पर 78 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार में दो पुत्री एवं एक पुत्र है। उनका एक बेटा रवि बाबू भी टॉलीवुड में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता है।

चलपथी को तेलुगु सिनेमा में कॉमेडी और खलनायक की भूमिका के लिए जाना जाता था। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था। उन्होंने 1966 में फिल्म ‘गुधाचारी 116’ से फिल्म करियर की शुरुआत की। उन्होंने 600 से अधिक फिल्मों में काम करने के साथ कलियुग कृष्णुडु, कडापरेडम्मा, जगन्नाटकम, पेलेंटे नुरेला पंटा, प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडु, अर्धरात्रि हत्यालु और रक्तम चिंदिना रात्रि जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

 

तेलुगु फिल्म अभिनेता तम्मारेड्डी चलपथी राव का निधन Reviewed by on . हैदराबाद। तेलुगु फिल्म अभिनेता और निर्माता तम्मारेड्डी चलपथी राव का रविवार सुबह यहां उनके आवास पर 78 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिव हैदराबाद। तेलुगु फिल्म अभिनेता और निर्माता तम्मारेड्डी चलपथी राव का रविवार सुबह यहां उनके आवास पर 78 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिव Rating: 0
scroll to top