नशत माल्हेम (31) नामक बंदूकधारी इजरायल का नागरिक है और अभी तक फरार है।
तेल अवीव के उत्तरी भाग में स्थित इलाकों में पुलिस ने जांच चौकियां स्थापित कर दी हैं, जहां मल्हेम को अंतिम बार देखा गया था। जांच चौकियों पर कार चालकों को रुकवाकर उनसे पहचान पत्र मांगा जा रहा है, जबकि सशस्त्र पुलिसकर्मी डिजेनगॉफ स्ट्रीट पर गश्त लगा रहे हैं, जहां हमला हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता लूबा सामरी ने इस बात की पुष्टि की कि सुरक्षा का जायजा लेने के बाद तेल अवीव शहर व उसके आसपास के इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
पुलिस को अरारा कस्बा सहित वादी आरा इलाके में भी तैनात किया गया है, जहां मल्हेम हाल तक रह रहा था।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को पबों व रेस्तरांओं के इलाके डिजेनगॉफ स्ट्रीट पर मल्हेम ने गोलियों की बौछार की थी।