पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि 19 अक्टूबर को शासन द्वारा वीडियो कांफ्रें सिंग के जरिये सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया जाएगा। खासतौर पर दुर्गा पूजा और मोहर्रम को देखते हुए संवेदनशील जिलों में विशेष एहतियात बरते जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं जिलों में तैनात अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपनी जरूरतों का आकलन कर वीडियो कांफ्रेंसिंग में अवगत कराएं।
आईजी (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि सभी डीएम व एसपी से कहा गया है कि वे थानों में मौजूद त्योहार रजिस्टर का गहन परीक्षण करवा लें, साथ ही जिला व थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन अपनी मौजूदगी में कराएं। आईजी जोन को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपनी जरूरतों के मुताबिक फोर्स की तैनाती जिलों में कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में लगी ज्यादातर फोर्स को तृतीय चरण का मतदान संपन्न होने के बाद त्योहारों में तैनात किया जाएगा। संवेदनशीलता की ²ष्टि से फैजाबाद व गोरखपुर को ज्यादा फोर्स आवंटित की गई है।
मोहर्रम के लिए लखनऊ को 14 कंपनी पीएसी व चार कंपनी सेंट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स दी गई है। इसके अलावा शहीद दिवस में हिस्सा लेने वाली तीन कंपनी पीएसी भी मोहर्रम के दौरान राजधानी में तैनात की जाएगी।