Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » त्रिपुरा में नेताजी की जयंती पर शोभायात्रा

त्रिपुरा में नेताजी की जयंती पर शोभायात्रा

अगरतला, 23 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा की राजधानी में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वी जयंती के उपलक्ष्य में 2,000 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग शोभायात्रा निकाली, जिसमें प्रासंगिक मुद्दों पर झांकियां शामिल की गई थीं।

अगरतला, 23 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा की राजधानी में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वी जयंती के उपलक्ष्य में 2,000 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग शोभायात्रा निकाली, जिसमें प्रासंगिक मुद्दों पर झांकियां शामिल की गई थीं।

68 वर्ष पुराने नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन के विद्यार्थियों के 26 समूहों ने दुनियाभर में हो रहे आतंकी हमले, ड्रग खतरा, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भूकंप और देश की आजादी की लड़ाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों और त्रिपुरा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

छात्रों के एक समूह ने हाल ही में पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकी हमले का चित्रण किया।

इस शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के किनारे हजारों दर्शक एकत्रित हुए, वहीं त्रिपुरा के शिक्षामंत्री तपन चक्रवर्ती ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया।

सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठनों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों को दर्शाते हुए झांकियां निकाली।

स्कूल के प्रधानाध्यापक अमूल्य चंद्र देबनाथ ने कहा, “हम पिछले 65 सालों से नेताजी की जयंती के अवसर पर आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका, बलिदान, समर्पण और भारत के प्रतिष्ठित नेता पर आधारित रंगारंग झांकियां निकाल रहे हैं।”

त्रिपुरा में नेताजी की जयंती पर शोभायात्रा Reviewed by on . अगरतला, 23 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा की राजधानी में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वी जयंती के उपलक्ष्य में 2,000 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारं अगरतला, 23 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा की राजधानी में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वी जयंती के उपलक्ष्य में 2,000 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारं Rating:
scroll to top