Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली : वर्षात तक 3000 अतिरिक्त बसें

दिल्ली : वर्षात तक 3000 अतिरिक्त बसें

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया कि साल के अंत तक 3,000 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी।

इनमें से 1,000 बसों में वाई-फाई, बोतलबंद पानी, पत्रिकाएं और अधिक आरामदायक बैठने की व्यवस्था होगी।

इन बसों की सभी सीटें भर जाने के बाद यात्रियों को इसमें बैठने की अनुमति नहीं होगी। इन बसों टिकट की पूर्व बुकिंग की भी व्यवस्था होगी।

मंत्री ने कहा कि इन बसों में टिकट का किराया सामान्य डीटीसी और क्लस्टर बसों की तुलना में अधिक होगा।

राय ने कहा, “हम अगले महीने कैबिनेट की बैठक में आदेश पारित करेंगे। वैश्विक विनिर्माताओं को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि ये बसें अक्टूबर से चालू हो जाएंगी।”

दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 4700 बसें और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर 1300 ‘क्लस्टर बसें’ सड़कों पर दौड़ रही हैं।

दिल्ली : वर्षात तक 3000 अतिरिक्त बसें Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया कि साल के अंत तक 3,000 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी।इनमें से 1 नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया कि साल के अंत तक 3,000 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी।इनमें से 1 Rating:
scroll to top