अगरतला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक समीर देब सरकार का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
वह 67 वर्ष के थे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सरकार का निधन सरकारी अस्पताल गोविंद बल्ल्भ पंथ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रविवार तड़के हुआ। वह कैंसर से पीड़ित थे।
उनके परिवार में उनके चार भाई और तीन बहनें हैं।
सरकार अविवाहित हैं। वह 1983 से खोवई विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक चुने गए।
माकपा नेता के मुताबिक, “सरकार के दाह संस्कार की जानकारी और पार्टी के अन्य कार्यक्रमों पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है।”
पूर्व छात्र नेता सरकार 1976 में माकपा के सदस्य बने थे।