Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिणी चीन में जारी रहेगी बारिश

दक्षिणी चीन में जारी रहेगी बारिश

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बारिश की स्थिति को देखते हुए नीले रंग की चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि गुइझू, हुनान, फुजियान, जियांग्शी, झेजियांग प्रांतों और गुआंग्शी झुआन स्वायत्त क्षेत्र में बारिश का कहर जारी रहेगा।

एनएमसी के अनुसार, इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में सोमवार और रविवार की सुबह गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

एनएमसी के मुताबिक, सोमवार को बारिश में किसी तरह की कमी आने की संभावना नहीं है।

चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है। अधिक खराब मौसम के लिए लाल रंग, उससे कम खराब मौसम के लिए नारंगी, फिर पीले और सबसे कम खराब मौसम के लिए नीले रंग की चेतावनी जारी की जाती है।

एनएमसी ने लोगों को भूस्खलन तथा चट्टान खिसकने की आशंकाओं के मद्देनजर पहाड़ी इलाकों तथा बारिश के कारण बाढ़ की आशंकाओं के मद्देनजर नदी घाटी वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है।

दक्षिणी चीन में जारी रहेगी बारिश Reviewed by on . राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बारिश की स्थिति को देखते हुए नीले रंग की चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि गुइझू, हुनान, फुजियान, जियांग्शी, झेज राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बारिश की स्थिति को देखते हुए नीले रंग की चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि गुइझू, हुनान, फुजियान, जियांग्शी, झेज Rating:
scroll to top