प्रांत के स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग ने एक बयान में कहा कि एनपिंग शहर में 47 वर्षीय एक पिता तथा उसकी 6 वर्षीय बेटी को जीका से संक्रमित पाया गया है।
दोनों तीन मार्च को वेनेजुएला से लौटे थे, जिसके बाद पांच मार्च को उन्होंने बुखार व शरीर पर चकत्ते पड़ने की शिकायत की। अस्पताल में उन्होंने चिकित्सक को अपनी यात्रा के बारे में बताया, जिसके बाद जांच के दौरान उनके जीका से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
आयोग ने कहा कि आने वाले महीनों में चीन में जीका के मामलों में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि आने वाले समय में प्रभावित देशों से लोग टोंब स्वीपिंग डे की छुट्टियों में घर लौटेंगे।