ऑकलैंड, 22 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने रविवार को कहा कि ईडेन पार्क में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और सह-मेजबान टीम के बीच होने वाला आईसीसी विश्व कप-2015 का सेमीफाइनल मुकाबला प्रशंसकों के लिए बेहद रोमांचक होगा।
वेबसाइट ‘रेडियो डॉट सीओ डॉट एनजेड’ ने हेसन के हवाले से कहा, “दोनों टीमें इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और यह बेहद दिलचस्प मुकाबला साबित होने वाला है।”
हेसन के अनुसार पिछले कुछ वर्ष न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छे रहे हैं और एकदिवसीय रैंकिंग में यह टीम नौवें स्थान से ऊपर उठते हुए चौथे पायदान पर पहुंच गई। हेसन के अनुसार इसमें टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान है।
हेसन ने कहा, “हम आज यहां हैं क्योंकि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। किसी मैच में अगर एक या दो खिलाड़ी सफल नहीं होते तो तीसरा या चौथा खिलाड़ी काम कर जाता है। सभी खिलाड़ी अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि को पीछे छोड़ टीम के लिए खेलते हैं।”
हेसन के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी यही बात है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका कभी भी विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंची हैं। ऐसे में मंगलवार का मैच दोनों ही टीमों के लिए इतिहास रचने जैसा होगा।