Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से मिले मोदी

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से मिले मोदी

वियनतियाने, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन तथा 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “आपसी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे से मुलाकात की।”

इससे पहले मोदी ने अपने लाओस के समकक्ष थोंगलाउन सिसोउलिथ से मुलाकात की थी।

भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में गुरुवार को 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम और थाईलैंड के नेता भाग ले रहे हैं।

इसी दिन पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भी होने वाला है, जिसमें 10 आसियान देशों के नेताओं के अतिरिक्त भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस के नेता हिस्सा लेंगे।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से मिले मोदी Reviewed by on . वियनतियाने, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन तथा 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण क वियनतियाने, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन तथा 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण क Rating:
scroll to top