Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दक्षिण कोरिया में युवा बेरोजगारी 16 साल में सर्वाधिक

दक्षिण कोरिया में युवा बेरोजगारी 16 साल में सर्वाधिक

सियोल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में युवा बेरोजगारी दर जनवरी 2016 में 16 साल में सर्वाधिक हो गई है। यह जानकारी गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र ‘द कोरिया हेराल्ड’ के मुताबिक स्टैटिस्टिक्स कोरिया ने कहा कि 15-29 वर्ष के युवाओं में बेरोजगारी दर गत महीने 9.5 फीसदी रही, जो साल-दर-साल आधार पर 0.3 प्रतिशतांक अधिक है। ताजा दर 2000 के बाद से किसी भी जनवरी महीने के लिए सर्वाधिक है, जब यह दर 11 फीसदी थी।

स्टैटिस्टिक्स कोरिया के रोजगार सांख्यिकी प्रभाग के प्रमुख सिम वॉन-बो ने कहा, “शीत ऋतु अवकाश के दौरान काफी अधिक संख्या में युवाओं ने रोजगार बाजार में कदम रखा है।”

साल-दर-साल आधार पर नए रोजगार की संख्या 3,39,000 बढ़ी है और इसके साथ ही देश में कुल रोजगार संख्या बढ़कर 2.54 करोड़ हो गई। यह गतत 11 महीने में न्यूनतम वृद्धि है।

इस दौरान 60 साल या इससे अधिक वय के कामगारों के लिए 1.94 लाख और करीब 50 साल के कामगारों के लिए करीब 1.15 लाख तथा 15-24 साल के कामगारों के लिए 25 हजार रोजगार का सृजन हुआ।

दक्षिण कोरिया में युवा बेरोजगारी 16 साल में सर्वाधिक Reviewed by on . सियोल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में युवा बेरोजगारी दर जनवरी 2016 में 16 साल में सर्वाधिक हो गई है। यह जानकारी गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली।समाच सियोल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में युवा बेरोजगारी दर जनवरी 2016 में 16 साल में सर्वाधिक हो गई है। यह जानकारी गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली।समाच Rating:
scroll to top