Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दक्षिण कोरिया में विदेशी कारों की बिक्री 2.5 लाख से अधिक होगी

दक्षिण कोरिया में विदेशी कारों की बिक्री 2.5 लाख से अधिक होगी

सियोल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में महंगी श्रेणी की कारों की मांग बढ़ने से 2016 में विदेशी कारों की बिक्री 2,50,000 से अधिक होने की उम्मीद है। यह बात बुधवार को एक उद्योग संघ ने कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरिया ऑटोमोबाइल इंपोर्टर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (केएआईडीए) के हवाले से कहा कि बिक्री दहाई अंकों में बढ़ेगी।

अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर केएआईडीए ने कहा कि इस साल विदेशी कारों की बिक्री 2,35,000 से अधिक होगी।

इस साल के प्रथम 10 महीने में 1,96,543 विदेशी महंगी कारें बिकीं, जिनका समग्र बाजार में 15.8 फीसदी योगदान रहा।

दक्षिण कोरिया में विदेशी महंगी कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है।

सर्वाधिक बिक्री जर्मनी की कारों की हो रही है। अक्टूबर में देश में आयातित कारों में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और फोक्सवैगन जैसी जर्मन कारों की हिस्सेदारी 68.7 फीसदी रही, जो 2003 में 54.3 फीसदी थी।

इस दौरान हालांकि पेट्रोल कारों की बिक्री का ग्राफ गिरा है और डीजल कारों की बिक्री बढ़ी है।

दक्षिण कोरिया में विदेशी कारों की बिक्री 2.5 लाख से अधिक होगी Reviewed by on . सियोल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में महंगी श्रेणी की कारों की मांग बढ़ने से 2016 में विदेशी कारों की बिक्री 2,50,000 से अधिक होने की उम्मीद है। यह बात ब सियोल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में महंगी श्रेणी की कारों की मांग बढ़ने से 2016 में विदेशी कारों की बिक्री 2,50,000 से अधिक होने की उम्मीद है। यह बात ब Rating:
scroll to top