भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम मानसून उड़ीसा से वापस लौट गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
भुवनेश्वर मौसम विभाग केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक सरत चंद्र साहू ने कहा, “दक्षिणपश्चिम मानसून राज्य से रविवार को वापस चला गया। राज्य में इस साल सामान्य बारिश हुई। “
उन्होंने कहा कि मौसम अगले कुछ दिनों में सूखा हो जाएगा और साफ आसमान की वजह से रात के तापमान में गिरावट आएगी।
उन्होंने कहा कि इस साल मानसून के नियमित होने से राज्य में कृषि कार्य सामान्य रहा है।