Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दरभंगा-लोकमान्य तिलक ग्रीष्मकालीनविशेष ट्रेन के बढ़ेगे फेरे

दरभंगा-लोकमान्य तिलक ग्रीष्मकालीनविशेष ट्रेन के बढ़ेगे फेरे

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने कहा कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 82513/82514 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा ग्रीष्मकालीन सुविधा विशेष गाड़ी का संचलन चार फेरों में करने का निर्णय लिया है।

यादव ने कहा कि इस निर्णय के तहत 82513 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुविधा विशेष गाड़ी 05, 12, 19 एवं 26 जुलाई प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा से 17.00 बजे चलाई जाएगी। जबकि 82514 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा ग्रीष्मकालीन सुविधा विशेष गाड़ी 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई, प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे चलेगी।

उन्होंने कहा कि इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक एवं जनरेटर सह लगेज यान के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।

दरभंगा-लोकमान्य तिलक ग्रीष्मकालीनविशेष ट्रेन के बढ़ेगे फेरे Reviewed by on . इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने कहा कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 82513/82514 दरभंगा-लोकमान्य तिलक इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने कहा कि यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 82513/82514 दरभंगा-लोकमान्य तिलक Rating:
scroll to top