Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ जेडीयू में शामिल,मीटिंग के अंदर की बात बीजेपी को बता देते थे, अच्छा हुआ छोड़कर चले गए’, मांझी के बेटे के इस्तीफे पर बोले नीतीश कुमार

दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ जेडीयू में शामिल,मीटिंग के अंदर की बात बीजेपी को बता देते थे, अच्छा हुआ छोड़कर चले गए’, मांझी के बेटे के इस्तीफे पर बोले नीतीश कुमार

June 16, 2023 2:55 pm by: Category: राजनीति Comments Off on दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ जेडीयू में शामिल,मीटिंग के अंदर की बात बीजेपी को बता देते थे, अच्छा हुआ छोड़कर चले गए’, मांझी के बेटे के इस्तीफे पर बोले नीतीश कुमार A+ / A-

patna -जीतन राम मांझी का महागठबधंन से बाहर होने के बाद जेडीयू डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. महादलित विधायक रत्नेश सदा क मंत्री बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुशहर समाज के पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को जेडीयू में शामिल कराया है. बता दें कि जीतनराम मांझी मुशहरों के सबसे नेता माने जाते हैं. कई लोकसभा क्षेत्र में इस समाज की बड़ी आबादी है. मांझी का साथ छोड़ने से जेडीयू डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही है. इसी क्रम मं रत्नेश सदा को मंत्री तो भागीरथी मांझी को पार्टी में शामिल कराया.

जीतन राम मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएंगे. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि 19 जून को पार्टी की कार्यकारणी की मीटिंग के बाद मांझी दिल्ली जाएंगे. उनके साथ बेटे संतोष सुमन भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में अमित शाह और बीजेपी नेताओं से मांझी मिलेंगे. इसके बाद एनडीए में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने खुद इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को सीएम बनाया था. अभी वे क्या बोलते हैं सभी को पता है. सभी को मालूम था कि वे बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे और फिर हमारे पास भी आते थे. मैंने कहा कि हमने आपको इतना बनाया तो अपनी पार्टी का आप विलय करें तो उन्होंने कहा कि ठीक है हम अलग हो जाते हैं.

 

दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ जेडीयू में शामिल,मीटिंग के अंदर की बात बीजेपी को बता देते थे, अच्छा हुआ छोड़कर चले गए’, मांझी के बेटे के इस्तीफे पर बोले नीतीश कुमार Reviewed by on . patna -जीतन राम मांझी का महागठबधंन से बाहर होने के बाद जेडीयू डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. महादलित विधायक रत्नेश सदा क मंत्री बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुम patna -जीतन राम मांझी का महागठबधंन से बाहर होने के बाद जेडीयू डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. महादलित विधायक रत्नेश सदा क मंत्री बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुम Rating: 0
scroll to top