Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दार्जिलिंग भूस्खलन : अब तक 30 की मौत, बढ़ सकती है संख्या, (लीड-1)

दार्जिलिंग भूस्खलन : अब तक 30 की मौत, बढ़ सकती है संख्या, (लीड-1)

सिलीगुड़ी/कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के भूस्खलन प्रभावित दार्जिलिंग में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना ने दो मेडिकल और इंजीनियरों की टीम रवाना की है, जहां अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं।

कोलकाता में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना की टीम के पास राहत सामग्रियों में नाव और लाइफ जैकेट हैं। टीम को बुधवार से ही जलपाईगुड़ी जिले में भेजा गया है, जो लगातार हो रही भारी बारिश तथा तीस्ता बैराज से छोड़ी जा रही पानी से जलप्लवित हो रहा है।

टीमें मैनागुड़ी, उत्तर पद्मावती और माल बाजार इलाके में राहत एवं बचाव कार्य चला रही है।

मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के कारण जलपाईगुड़ी जिले का बड़ा हिस्सा जलप्लवित हो गया है, जिससे पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने जाने के कारण रेड अलर्ट जारी किया है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, सशस्त्र सीमा बल और राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन बल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।

राज्य प्रशासन ने 30 शवों के प्राप्त होने की पुष्टि की है, जबकि अभी भी 10 से अधिक लोग लापता हैं।

जिला के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी अनिंद्य सरकार ने कहा, “बुधवार तक 30 शव बरामद हुए हैं।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी हालात का जायजा लिया।

गायाबाड़ी के नजदीक हुए ताजा भूस्खलन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मिरिक यात्रा को लेकर अनिश्चितता पैदा कर दी है, जहां सबसे अधिक 22 लोगों की मौत हो गई है।

स्थानीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भी भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।

दार्जिलिंग भूस्खलन : अब तक 30 की मौत, बढ़ सकती है संख्या, (लीड-1) Reviewed by on . सिलीगुड़ी/कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के भूस्खलन प्रभावित दार्जिलिंग में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना ने दो मेडिकल और इंजी सिलीगुड़ी/कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के भूस्खलन प्रभावित दार्जिलिंग में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना ने दो मेडिकल और इंजी Rating:
scroll to top