कोच गैरी कर्स्टन भी टीम के साथ यहां पहुंचे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स को यहां शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
डेयरडेविल्स के मौजूदा संस्करण में 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। वहीं, सनराइजर्स ने 10 मैचों में पांच जीत हासिल की है।
डेयरडेविल्स के कप्तान साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी ड्यूमिनी हैं। सनराइजर्स की कमान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में है।
सनराइजर्स से मुकाबले केबाद डेयरडेविल्स टीम 12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रायपुर में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। इस मुकाबले के लिए चेन्नई की टीम 11 मई को रायपुर पहुंचेगी।