Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली सरकार के आदेश के बाद स्कूल ने बढ़ी फीस वापस ली

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद स्कूल ने बढ़ी फीस वापस ली

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार द्वारा पिछले सप्ताह आदेश जारी किए जाने के बाद दिल्ली के एक स्कूल ने मंगलवार को बढ़ी फीस वापस ले ली।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिभावकों की शिकायत पर मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल को 2018-19 शैक्षिक सत्र की बढ़ी फीसल वापस लेने को कहा था।

आदेश में स्कूल को बिना देरी के अभिभावकों को बढ़ी फीस वापस करने को कहा गया था और चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

स्कूल ने सरकार को लिखित में सूचित किया कि 2018-19 शैक्षिक सत्र के लिए प्रस्तावित अस्थायी फीस वृद्धि को वापस ले लिया गया है और अतिरिक्त राशि को वापस कर दिया जाएगा या फिर छात्रों की फीस खाते में समायोजित किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद स्कूल ने बढ़ी फीस वापस ली Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार द्वारा पिछले सप्ताह आदेश जारी किए जाने के बाद दिल्ली के एक स्कूल ने मंगलवार को बढ़ी फीस वापस ले ली।मुख्यमंत्री अरविंद क नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार द्वारा पिछले सप्ताह आदेश जारी किए जाने के बाद दिल्ली के एक स्कूल ने मंगलवार को बढ़ी फीस वापस ले ली।मुख्यमंत्री अरविंद क Rating:
scroll to top