दुबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक दुबई के मरीना जिला स्थित द मरीना टॉर्च में शनिवार को आग लग गई, जिसके बाद इसे और इसके आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग शुक्रवार देर रात दो बजे इमारत की 57वीं और 79वीं मंजिल पर लगी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इमारत के दोनों ओर से आग की लपटें देखी गई, जिसके बाद खिड़कियों में लगे शीशे टूटकर नीचे गिर गए। यह इमारत 336.1 मीटर (1,105 फुट) ऊंची है।
इस इमारत के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं और यातायात के मार्ग बदल दिए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस इमारत के आसपास की अन्य इमारतों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
चिकित्सा दल का कहना है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं, दुबई प्रशासन का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।