Monday , 6 May 2024

Home » खेल » दुबई टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी कार्ला सुआरेज

दुबई टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी कार्ला सुआरेज

दुबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नावारो ने गुरुवार को दुबई टेनिस चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।

उन्होंने यह फैसला दाएं कंधे में दर्द के कारण लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इसी चोट के कारण सुआरेज आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं।

ब्रिस्बेन और सिडनी में टूर्नामेंट न खेल पाने के बाद सुआरेज ने कहा था कि वह ताईवान ओपन, फेड कप और कतर ओपन में हिस्सी नहीं लेंगी।

स्पेनिश खिलाड़ी की कोशिश जल्द से जल्द इस चोट से उबरने की है। वह इसके लिए सर्जरी नहीं चाहती हैं और इसलिए फीजियोथैरेपी का सहारा ले रही हैं।

दुबई टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी कार्ला सुआरेज Reviewed by on . दुबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नावारो ने गुरुवार को दुबई टेनिस चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला दुबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नावारो ने गुरुवार को दुबई टेनिस चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला Rating:
scroll to top