Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दुबई में 2 भारतीय महिलाओं पर चोरी के आरोप

दुबई में 2 भारतीय महिलाओं पर चोरी के आरोप

अबु धाबी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई की अपराध अदालत में दो भारतीय महिलाओं पर एक कपड़े की दुकान से सामान चुराने का आरोप लगा है।

अमीरात्स 24/7 न्यूज द्वारा रविवार को जारी रपट के मुताबिक, पिछले महीने 20 वर्षीय और 25 वर्षीय दो महिलाओं ने कथित तौर पर दुबई की एक दुकान के फिटिंग कक्ष में घुसकर कपड़ों के सुरक्षा टैग निकाले अपने हैंडबैग में 10 कपड़े छिपा लिए।

दोनों महिलाओं को शनिवार को अदालत में पेश किया गया।

एक सेल्समैन ने दो ग्राहकों को दुकान में घूमते और कपड़े उठाते देखा। उसके बाद दोनों महिलाएं फिटिंग कक्ष में चली गईं।

सेल्समैन के मुताबिक, दोनों जब बाहर आईं तो उनके हाथों में कोई कपड़ा नहीं था।

उसने कपड़े ढूढ़ने के मकसद से फिटिंग कक्ष की तलाशी ली, लेकिन उसे वहां कुछ भी नहीं मिला।

बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने उनके हैंडबैग्स की तलाशी ली और 10 कपड़े बरामद किए। उसने देखा कि महिलाओं ने कैंची की मदद से कपड़ों के टैग उतार दिए थे।

उसके बाद पुलिस में चोरी की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई गई।

अदालत मामले की अगली सुनवाई 15 नवम्बर को करेगी।

दुबई में 2 भारतीय महिलाओं पर चोरी के आरोप Reviewed by on . अबु धाबी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई की अपराध अदालत में दो भारतीय महिलाओं पर एक कपड़े की दुकान से सामान चुराने का आरोप लगा है।अमीरात्स 24/7 न्यूज द्वारा रविवार को अबु धाबी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई की अपराध अदालत में दो भारतीय महिलाओं पर एक कपड़े की दुकान से सामान चुराने का आरोप लगा है।अमीरात्स 24/7 न्यूज द्वारा रविवार को Rating:
scroll to top