Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » दूसरे चरण में 32 नाम-निर्देशन पत्र हुए जमा-अब तक 73 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा करवाए

दूसरे चरण में 32 नाम-निर्देशन पत्र हुए जमा-अब तक 73 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा करवाए

imagesभोपाल : मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के 10 संसदीय क्षेत्र में आज उम्मीदवारों द्वारा 32 नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये गये। गत 19 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद अब तक दूसरे चरण में 73 नाम-निर्देशन पत्र जमा हो चुके हैं। आज जिन संसदीय क्षेत्र में नामांकन पर्चे भरे गये उनमें सर्वाधिक 8 भोपाल के शामिल है। इसके अलावा ग्वालियर में 5, खजुराहो में 4, मुरैना, भिण्ड और राजगढ़ में 3-3, गुना एवं सागर में 2-2, टीकमगढ़ और दमोह में एक-एक शामिल है।

दूसरे चरण के नाम-निर्देशन पत्र 26 मार्च तक जमा होंगे। इसके बाद जमा हुए नामांकन पत्रों की जाँच का कार्य 27 मार्च को होगा। जाँच के बाद 29 मार्च तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिये जा सकेंगे।

दूसरा चरण

दूसरा चरण 17 अप्रैल, 2014

नाम-निर्देशन प्रक्रिया

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 19 मार्च 2014

नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 26 मार्च 2014

नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी – 27 मार्च 2014

नाम-निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि – 29 मार्च 2014

दूसरे चरण के संसदीय क्षेत्र

1-मुरैना, 2-भिण्ड, 3-ग्वालियर, 4-गुना, 5-सागर, 6-टीकमगढ़,

7-दमोह, 8-खजुराहो, 19-भोपाल और 20-राजगढ़

दूसरे चरण में 32 नाम-निर्देशन पत्र हुए जमा-अब तक 73 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा करवाए Reviewed by on . भोपाल : मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के 10 संसदीय क्षेत्र में आज उम्मीदवारों द्वारा 32 नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये गये। गत 19 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया क भोपाल : मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के 10 संसदीय क्षेत्र में आज उम्मीदवारों द्वारा 32 नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये गये। गत 19 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया क Rating:
scroll to top