Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » देवदासियों के जीवन पर आधारित ‘कृष्णदासी’

देवदासियों के जीवन पर आधारित ‘कृष्णदासी’

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। देवदासियों के जीवन पर आधारित नया टीवी शो ‘कृष्णदासी’ मंगलवार को यहां ट्राईडेंट होटल में लांच किया गया। इस मौके पर शो के प्रमुख कलाकारों ने शानदार नृत्य पेश किया।

इंद्र सौंदराजन की किताब पर आधारित यह शो इसी नाम से बन चुके तमिल शो का हिंदी रीमेक है।

इसमें सना अमीन शेख, छवि मित्तल, इंदिरा कृष्णन, जितेन लालवानी, श्वेता महादिक और श्रवण रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इंदिरा ने आईएएनएस को बताया, “मैंने शो के लिए पूरी मेहनत की है, इसलिए मुझे इससे काफी उम्मीदें हैं। काफी समय बाद मैं ग्लैमरस भूमिका में आई हूं।”

शो 25 जनवरी से कलर्स चैनल पर सोमवार से शुक्रवार को ‘बिग बॉस नौ’ के स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा।

सना ने शो के बारे में बताया, “यह एक अलग कहानी है, जो पहली बार हिंदी टीवी पर दिखाई जाएगी।”

वर्तमान पुणे शहर की पृष्ठभूमि में निर्मित इस शो में तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई जाएगी।

देवदासियों के जीवन पर आधारित ‘कृष्णदासी’ Reviewed by on . मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। देवदासियों के जीवन पर आधारित नया टीवी शो 'कृष्णदासी' मंगलवार को यहां ट्राईडेंट होटल में लांच किया गया। इस मौके पर शो के प्रमुख कलाकार मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। देवदासियों के जीवन पर आधारित नया टीवी शो 'कृष्णदासी' मंगलवार को यहां ट्राईडेंट होटल में लांच किया गया। इस मौके पर शो के प्रमुख कलाकार Rating:
scroll to top