Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » देश के अतिरिक्त 102 गांवों में बीते सप्ताह पहुंची बिजली

देश के अतिरिक्त 102 गांवों में बीते सप्ताह पहुंची बिजली

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के अतिरिक्त 102 गांवों में बीते सप्ताह बिजली पहुंचा दी गई। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को बताया गया कि 24 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश के 10 राज्यों के 102 नए गांवों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है और इसके साथ ही इस योजना के तहत बिजली नेटवर्क से जोड़े गए गांवों की संख्या बढ़कर 7,445 हो गई है।

बिजली मंत्रालय के बयान के मुताबिक, “इन गांवों में छह ओडिशा के, 11 झारखंड के, 23 अरुणाचल प्रदेश के, 13 बिहार के, 32 असम के, दो-दो छत्तीसगढ़ और मणिपुर (प्रत्येक) के, सात मध्य प्रदेश के, तीन राजस्थान के और तीन उत्तर प्रदेश के हैं।”

योजना के तहत एक मई, 2018 तक कुल 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

बयान में कहा गया है, “शेष 10,563 गांवों में से 444 गांव निर्जन हैं। 7,131 गांवों में ग्रिड से बिजली पहुंचाई जाएगी। भौगोलिक बाधाओं के चलते 3,020 गांवों में ऑफ-ग्रिड के जरिए बिजली पहुंचाई जाएगी। 412 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम राज्य सरकारें करेंगी।”

देश के अतिरिक्त 102 गांवों में बीते सप्ताह पहुंची बिजली Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के अतिरिक्त 102 गांवों में बीते सप्ताह बिजली पहुंचा दी गई। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को बताया गया कि 24 अप्रैल को समाप्त स नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के अतिरिक्त 102 गांवों में बीते सप्ताह बिजली पहुंचा दी गई। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को बताया गया कि 24 अप्रैल को समाप्त स Rating:
scroll to top