Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » देश के 35 शहरों में टमाटर के दाम 200 के पार

देश के 35 शहरों में टमाटर के दाम 200 के पार

August 4, 2023 10:23 pm by: Category: व्यापार Comments Off on देश के 35 शहरों में टमाटर के दाम 200 के पार A+ / A-

देशभर में टमाटर के खुदरा दाम बढ़ गए हैं। उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 121.72 रुपये/किलो थी। वहीं तीन अगस्त को टमाटर की औसत कीमत 140.1 रुपये/किलो हो गई।देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। जुलाई में सरकार द्वारा रियायती दरों पर टमाटर बेचना शुरू करने के बाद देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें कुछ समय के लिए कम हो गईं। हालांकि, बीते कुछ दिनों से टमाटर की कीमतें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं। जहां एक हफ्ते पहले एक किलो टमाटर की औसत कीमत 121.72 रूपये थी वो अब बढ़कर 140.1 रूपये हो गई है।

टमाटर के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। कई लोग सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल करना भी बंद कर चुके हैं। इस बीच हमें जानना जरूरी है कि टमाटर के दाम देश के अलग-अलग हिस्सों में क्या हैं? अभी कीमतें क्यों बढ़ रही हैं? क्या आगे राहत मिलेगी और स्थिति से निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है?

देश के 35 शहरों में टमाटर के दाम 200 के पार Reviewed by on . देशभर में टमाटर के खुदरा दाम बढ़ गए हैं। उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 121.72 रुपये/किलो थी। वहीं तीन अगस्त को टमाटर क देशभर में टमाटर के खुदरा दाम बढ़ गए हैं। उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 121.72 रुपये/किलो थी। वहीं तीन अगस्त को टमाटर क Rating: 0
scroll to top