Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » देश को नेत्र अस्पतालों की जरूरत : राजनाथ

देश को नेत्र अस्पतालों की जरूरत : राजनाथ

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में एक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे और अस्पतालों की जरूरत है।

राजनाथ ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के अग्रणी नेत्र अस्पताल शार्प साइट सेंटर के उद्घाटन अवसर पर कहा, “भारतीय नेत्र अस्पतालों को विश्वस्तरीय उपचार मुहैया कराने की कोशिश करनी चाहिए। अस्पतालों को इस दिशा में मिलकर काम करने की जरूरत है।”

शार्प साइट सेंटर के निदेशक कमल बी. कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित यह अस्पताल पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शल्य चिकित्सा कौशल से युक्त है।

देश को नेत्र अस्पतालों की जरूरत : राजनाथ Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में एक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे और अस्पतालों की जरूरत नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में एक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे और अस्पतालों की जरूरत Rating:
scroll to top