Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » दो साल के करार के लिए मिलान पहुंचे मोंटोया

दो साल के करार के लिए मिलान पहुंचे मोंटोया

बार्सिलोना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर मार्टिन मोंटोया इंटर मिलान के साथ दो साल के करार के लिए गुरुवार को इटली पहुंचे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक इटली पहुंचते ही मोंटोया सबसे पहले इंटर मिलान के प्रमुख मलेशियाई व्यवसायी एरिक थोहिर से मिले।

मोंटोया जल्द से जल्द बार्सिलोना छोड़ना चाहते हैं क्योंकि दानी आल्विस के शानदार प्रदर्शन और राइट बैक डगलस पेरेरा के आगमन से क्लब में उनके खेलते रहने की सम्भावना कम हुई है।

इटली की मीडिया के मुताबिक इंटर मिलान प्रमुख से मुलाकात के दौरान मोंटोया ने इस क्लब की जमकर तारीफ की।

क्लब के साथ आधिकारिक करार से पहले मोंटोया को मेडिकल टेस्ट देना होगा और फिर वह दो सत्र के लिए क्लब के लिए खेल सकते हैं।

दो साल के करार के लिए मिलान पहुंचे मोंटोया Reviewed by on . बार्सिलोना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर मार्टिन मोंटोया इंटर मिलान के साथ दो साल के करार के लिए गुरुवार को इटली पहुंचे।समा बार्सिलोना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर मार्टिन मोंटोया इंटर मिलान के साथ दो साल के करार के लिए गुरुवार को इटली पहुंचे।समा Rating:
scroll to top