Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » द्विपक्षीय वार्ता से पहले मोदी ने एर्दोगन से मुलाकात की

द्विपक्षीय वार्ता से पहले मोदी ने एर्दोगन से मुलाकात की

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से हैरादाबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर को ट्वीट किया।

इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मोदी ने एर्दोगन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया।

इसके बाद एर्दोगन ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की और द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी और एर्दोगन ने एक व्यापारिक सम्मेलन को संबोधित किया। इसका आयोजन सीआईआई, फिक्की और एसोचैम ने किया था। इसमें नेताओं ने भारत-तुर्की व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार रात एर्दोगन के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

एर्दोगन रविवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। उन्होंने 2008 में तुर्की के प्रधानमंत्री रहने के दौरान भारत का दौरा किया था।

द्विपक्षीय वार्ता से पहले मोदी ने एर्दोगन से मुलाकात की Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से हैरादाबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह म नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से हैरादाबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह म Rating:
scroll to top