स्थानीय पुलिस के मुताबिक, क्रिस्टीना की शनिवार को मौत हो गई। वह न्यूजर्सी की रहने वाली थीं। एक पुरुष बंदूकधारी ने उन्हें गोली मार दी।
ऑरलैंडो के पुलिस प्रमुख जॉन मीना ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “वह कार्यक्रम के बाद लोगों से मिलकर उन्हें ऑटोग्राफ दे रही थीं। इसी बीच एक श्वेत व्यक्ति उन तक पहुंचा और उसने उन्हें गोली मार दी। हमें लगता है कि वह यहां इसी उद्देश्य से आया था।”
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने इस व्यक्ति की पहचान 27 वर्षीय केल्विन जेम्स लोइबिल के रूप में की है, जो फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग का रहने वाला था। उसके पास दो बंदूकें और एक चाकू था। गायिका के भाई ने जब उसे पकड़ा तो उसने खुद को भी खत्म कर लिया।
फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल पाया है। मीना ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे पता चले कि बंदूकधारी और क्रिस्टीना एक-दूसरे को जानते थे।