सिडनी, 24 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन ने मंगवार को कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और आस्ट्रेलिया के जीतने की संभावनाएं 50-50 हैं, बावजूद इसके भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की उपस्थिति और उनकी मैच जीतने की कला को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।
मौजूदा चैम्पियन भारत गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर वॉन ने कहा, “धौनी और विश्व कप में कुछ तो रिश्ता है। धौनी के पास विश्व कप जीतने की कला है और यह अनुभव अब और लंबा हो चुका है। त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद उन्होंने जो किया है वह उल्लेखनीय है।”
वॉन ने कहा, “मेरा हालांकि मानना है कि दोनों टीमों के जीतने की संभावनाएं 50-50 हैं। भारत ने वह ताकत और कुशलता हासिल कर ली है।”
वॉन का यह भी मानना है कि एससीजी की पिच भारतीय धीमी गति के गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल है।
उन्होंने कहा, “एससीजी की पिच स्पिन के लिए मददगार होगी। रविचंद्रन अश्विन को हवा में गेंद को दिशा में सफलता मिल रही है, जो उनके जैसे गेंदबाज के लिए बेहद अहम है।”
वॉन ने कहा, “इसी पिच पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को मिली सफलता उन्हें ध्यान होगी तथा दोनों ही टीमों के सलामी बल्लेबाजों के लिए अच्छी शुरुआत पाना महत्वपूर्ण होगा।”
वॉन ने हालांकि आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान माइकल क्लार्क और स्टीवन स्मिथ को इस मैच के लिए बेहद अहम कहा है और वॉन के अनुसार आस्ट्रेलिया में यह दोनों बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छे हैं।