मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले सुनील नरेन एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण विवादों में हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल के जारी संस्करण में 22 अप्रैल को विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उनके द्वारा कुछ मौकों पर संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी की शिकायत की गई है।
आईपीएल में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन संबंधित नियमों के तहत नरेन हालांकि फिलहाल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। साथ ही वह संदिग्ध एक्शन की जांच के लिए बीसीसीआई से अनुरोध कर सकते हैं।