Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नासा ने मुफ्त उपयोग के लिए 56 पेटेंट सार्वजनिक किए

नासा ने मुफ्त उपयोग के लिए 56 पेटेंट सार्वजनिक किए

वाशिंगटन, 9 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी 56 पूर्व पेटेंट प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर दिया है, जिसके तहत अब सरकारी कंपनी द्वारा निर्मित इन प्रौद्योगिकयों का सार्वजनिक तौर पर मुफ्त व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

नासा के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव डेनियल लॉकनी ने कहा, “प्रौद्योगिकी के इस संकलन को सार्वजनिक करने का उद्देश्य यह है कि हम नासा की प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण के लिए उद्यमियों को नए मार्ग ढूढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”

नासा ने कहा कि प्रौद्योगिकी को जारी किए जाने के साथ ही कंपनी ने एक डेटाबेस भी उपलब्ध कराया है, जिस पर हजारों की संख्या में सार्वजनिक हो चुके नासा के पूर्व पेंटेट मौजूद हैं।

लॉकनी ने कहा, “इन प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर हम उद्यमशीलता के नए युग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जिससे उच्च तकनीक विनिर्माण और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के मामले में अमेरिका को दोबारा से शीर्ष स्थान पर रखा जा सकता है।”

नासा ने मुफ्त उपयोग के लिए 56 पेटेंट सार्वजनिक किए Reviewed by on . वाशिंगटन, 9 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी 56 पूर्व पेटेंट प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर दिया है, जिसके तहत अब सरकारी कंपनी द्वारा निर्मित वाशिंगटन, 9 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी 56 पूर्व पेटेंट प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर दिया है, जिसके तहत अब सरकारी कंपनी द्वारा निर्मित Rating:
scroll to top