मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि वह नित्या मेहरा की आगामी फिल्म में अभिनय नहीं, बल्कि इसका सह-निर्माण कर रहे हैं।
फरहान ने एक ट्वीट में लिखा, “नित्या मेहरा की फिल्म में मेरे अभिनय करने की अफवाहें उड़ रही हैं। मैं इसमें अभिनय नहीं कर रहा हूं। मैं इसका सह-निर्माण करके खुश हूं।”
फरहान ने शुक्रवार को अपने बैंड के साथ ओमान की राजधानी मस्कट में लाइव प्रस्तुति दी।