Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » निर्यात में 20 फीसदी कमी (लीड-1)

निर्यात में 20 फीसदी कमी (लीड-1)

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। देश के निर्यात में मई में 20 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई और यह 22.35 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.99 अरब डॉलर था। यह जानकारी मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां जारी बयान के मुताबिक, आलोच्य अवधि में आयात भी 16.52 फीसदी घटकर 32.76 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 39.23 अरब डॉलर था।

2015-16 के प्रथम दो महीने में कुल मिलाकर निर्यात साल-दर-साल आधार पर 17.21 फीसदी कम 44.40 अरब डॉलर रहा।

इसी तरह आयात भी प्रथम दो महीने में साल-दर-साल आधार पर सात फीसदी से अधिक घटकर 41.64 अरब डॉलर रहा।

मई महीने में तेल आयात 40.97 फीसदी घटकर 8.53 अरब डॉलर रहा। गैर तेल आयात 2.24 फीसदी घटकर 24.21 अरब डॉलर रहा।

स्वर्ण आयात हालांकि 10.47 फीसदी बढ़कर 2.42 अरब डॉलर रहा।

पारंपरिक तौर पर जिन सेवा क्षेत्रों में भारत की मजबूत स्थिति है, उनमें अप्रैल में 5.7 अरब डॉलर का व्यापार आधिक्य रहा। इन क्षेत्रों में निर्यात 13.01 अरब डॉलर और आयात 7.33 अरब डॉलर का रहा।

2014-15 में देश का निर्यात 310.5 अरब डॉलर था, जो 340 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य से कम था।

निर्यात में 20 फीसदी कमी (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। देश के निर्यात में मई में 20 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई और यह 22.35 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.99 अरब डॉलर नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। देश के निर्यात में मई में 20 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई और यह 22.35 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.99 अरब डॉलर Rating:
scroll to top