Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘निल बटे सन्नाटा’ महिला पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी से : स्वरा

‘निल बटे सन्नाटा’ महिला पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी से : स्वरा

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी की है।

स्वरा ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में रखी गई एक पार्टी में कहा, “फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ एक सकारात्मक फिल्म है। इस वक्त महिला केंद्रित और विषय-वस्तु आधारित फिल्मों का चलन है, यह फिल्म उनमें से एक है। मुझे लगता है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।”

हाल ही में महिला केंद्रित फिल्म ‘नीरजा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। वहीं ‘एनएच 10’, ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ और ‘पीकू’ जैसी महिला प्रधान फिल्मों ने भी अच्छा कारोबार किया था।

फिल्म में स्वरा 15 साल के बच्चे की मां की भूमिका निभा रही हैं।

उन्हें उम्मीद है कि ‘निल बटे सन्नाटा’ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि फिल्म नाम के उलट अच्छा कारोबार करेगी। यह बहुत प्यारी फिल्म है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। फिल्म में मेरा किरदार अलग है। मैं ‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर आश्वस्त हूं।”

यह 22 अप्रैल को रिलीज होगी।

‘निल बटे सन्नाटा’ महिला पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी से : स्वरा Reviewed by on . मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी की है।स्वरा ने 'हैप्पी मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी की है।स्वरा ने 'हैप्पी Rating:
scroll to top