गाबाला (अजरबेजान), 12 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह विश्व चैम्पियनशिप में बुधवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।
रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई कर चुके गुरप्रीत का प्रदर्शन शुरुआत राउंड में शानदार रहा और शीर्ष स्थान के साथ उन्होंने फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
लेकिन छह प्रतिभागियों के बीच फाइनल राउंड में वह पांच शॉट की सीरीज में एक भी निशाना सही नहीं लगा सके।
चीन के हू होझे ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि चीन के ही लाओ जियाजी ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। फ्रांस के बोरिस आरटाउड तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक हासिल किया।
स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय निशानेबाजों में ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले विजय कुमार और पेंबा तमांग क्रमश: 27वां और 41वां स्थान ही हासिल कर सके।
इस बीच ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुके गगन नारंग, साथी खिलाड़ियों चैन सिंह और सुरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश करने में असफल रहे।
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस स्पर्धा में लज्जा गोस्वामी 577 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहीं, जबकि भारत की ही एलिजाबेथ सुसान कोशी 576 अंकों के साथ 16वां स्थान हासिल कर सकीं। स्पर्धा में भारत की तीसरी प्रतिभागी अंजुम मौडगिल 572 अंक हासिल कर 27वें स्थान पर रहीं।