लॉस एंजेलिस, 29 सितंबर (आईएएनएस)। वर्तमान में मॉडल नीना एंग्डल संग डेट कर रहे अभिनेता लियोर्नाडो डिकैप्रियो कथित तौर पर अगले साल उनसे शादी करने की योजना बना रहे हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि ‘लॉ-की लवर्स’ के डिकैप्रियो और एंग्डल अगले साल गुपचुप शदी करने की योजना बना रहे हैं।
सूत्र ने लाइफ एंड स्टाइल पत्रिका को बताया कि डिकैप्रियो ने आखिरकार लड़की पसंद कर ली है और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है।
सूत्र ने कहा, “लियो मुख्यत: शादी की योजना बना रहे हैं, यकीनन वह नीना की मर्जी भी चाहते हैं।”
डिकैप्रियो का इससे पहले गिसेल बुंडचेन, बार रेफेली, ब्लेक लाइवली और मिरांडा के साथ भी नाम जुड़ चुका है।