Tuesday , 7 May 2024

Home » विश्व » नेपाली प्रधानमंत्री यूएनजीए सत्र में प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे

नेपाली प्रधानमंत्री यूएनजीए सत्र में प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे

काठमांडू, 21 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 73वें सत्र में एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को मंत्रालय के हवाले से बताया कि ओली शनिवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे और यूनजीए के सत्र को संबोधित करेंगे और 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

यूएनजीए का उच्चस्तरीय सेगमेंट 25 सितंबर से शुरू होगा।

मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क का दौरा संपन्न करने के बाद ओली 29 सितंबर को कोस्टारिका के दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

नेपाली प्रधानमंत्री यूएनजीए सत्र में प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे Reviewed by on . काठमांडू, 21 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 73वें सत्र में एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवा काठमांडू, 21 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 73वें सत्र में एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवा Rating:
scroll to top